DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24: ऑनलाइन आवेदन, सुविधाएं और हॉस्टल फीस की पूरी जानकारी

5/5 - (2 votes)

DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24: गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब एडमिशन प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने को है। विश्वविद्यालय द्वारा घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को हॉस्टल की भी सुविधा प्रदान की जाती है। हालांकि इन छात्रावासों में विश्वविद्यालय कैंपस में पढ़ रहे विद्यार्थियों को ही अलॉटमेंट दी जाती है।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कितने हॉस्टल हैं? हॉस्टल में एडमिशन कैसे मिलता है? हॉस्टल एलॉटमेंट की पूरी प्रक्रिया क्या है? फॉर्म कैसे भरा जाता है? हॉस्टल की फीस कितनी है? और यहां क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। इसलिए पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

सभी नए अपडेट्स/सूचनाऐं सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं-

Telegram Join
Instagram Follow
WhatsApp Join
YouTube Subscribe

Latest Updates: गोरखपुर विश्वविद्यालय का सत्र् 2023-24 के लिए Hostel Allotment Form 13 सितंबर 2023 को जारी कर दिया गया है। हॉस्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2023 है।

Table of Contents

DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24: Overview

DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24
DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24
University NameDeen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University (DDUGU)
Application NameDDU Hostel Allotment Form 2023-24
Mode of ApplicationOnline
No. of Hostels8
Type of HostelsBoys & Girls
Types of RoomSingle, Double & Tripple Seated
FacilitiesFresh Environment, Water, Electricity, Mess, Wifi etc.
Official Websitehttp://ddugu.ac.in/

DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24: Important Dates

EVENTDATE
Application Start13 September 2023
Last Date to Apply Online19 Sep 2023
Allotment Result Announced22 Sep 2023
Last Date to Pay Hostel Fees25 Sep 2023

DDU Hostel Allotment 2023-24: Eligibility Criteria

गोरखपुर विश्वविद्यालय के ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एडमिशन और रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दिया है वह सभी लोग हॉस्टल के लिए पात्र हैं। DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24 भरने के बाद इन विद्यार्थियों को हॉस्टल की सुविधा मिल सकती है।

DDU Hostel 2023-24: हॉस्टल की पूरी जानकारी

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को रहने के लिए कुल 8 छात्रावास उपलब्ध हैं। इनमें से 2 हॉस्टल केवल छात्राओं के लिए, पांच छात्रों के लिए तथा एक अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है। अलग-अलग पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को अलग-अलग छात्रावास प्रदान किया जाता है। हालांकि पिछले वर्ष से एक ही हॉस्टल में अलग-अलग पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को रूम प्रदान किया जा रहा है। अलग-अलग हॉस्टल के नाम नीचे टेबल में दिया गया है-

Boys Hostel1. Sant Kabir Hostel
2. Gautam Buddha Hostel
3. Swami Vivekananda Hostel
4. Nath Chandrawat Hostel
5. Late R. P. Shukla Hostel
Girls Hostel1. Maharani Laxmibai Hostel
2. Alaknanda Hostel
International StudentsInternational Hostel

इन सभी अलग-अलग हॉस्टल में उपलब्ध सुविधाएं, सीटें आदि की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

1. Sant Kabir Hostel

गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संत कबीर छात्रावास एक बॉयज हॉस्टल है। इसमें छात्रों को रहने के लिए लगभग 150 कमरे हैं। यह छात्रावास समान्यतः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है। इसमें मुख्य रूप से Science , Commerce, Arts और अन्य वर्ग के तृतीय वर्ष के छात्रों को अलॉटमेंट दी जाती है। इस छात्रावास में Mess, Wifi, CCTV Cameras आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में इस हॉस्टल के वार्डन प्रोफेसर उमेश यादव जी हैं।

2. Gautam Buddha Hostel

गौतम बुद्ध छात्रावास में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, प्राचीन इतिहास, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान और अन्य विषयों के विद्यार्थियों को अलॉट किया जाता है। इस छात्रावास में छात्रों के रहने हेतु लगभग 100 कमरे हैं। वर्तमान में इस हॉस्टल के वार्डन प्रोफेसर राकेश कुमार तिवारी जी हैं।

3. Swami Vivekananda Hostel

स्वामी विवेकानंद छात्रावास में मुख्य रूप से Law (LLB/BA.LLB) की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को अलॉट किया जाता है। वर्तमान में इस हॉस्टल के वार्डन प्रोफेसर अनिल कुमार यादव जी हैं।

4. Nath Chandrawat Hostel

नाथ चंद्रावत छात्रावास गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित प्रथम हॉस्टल है। इसमें मुख्य रूप से स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को कमरा अलॉट किया जाता है। इस छात्रावास में लगभग 250 छात्र एक साथ रह सकते हैं। अभी वर्तमान में प्रोफेसर शिवाकांत सिंह जी यहां के वार्डन हैं।

5. Late R. P. Shukla Hostel

स्वर्गीय राम प्रताप शुक्ला छात्रावास, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नवीनतम हॉस्टल में से एक है। वर्तमान में इस हॉस्टल की वार्डन प्रोफेसर अजय सिंह जी हैं।

6. Maharani Laxmibai Hostel

महारानी लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास, गोरखपुर विश्वविद्यालय के सबसे बड़े छात्रावासों में से एक है। यह हॉस्टल वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी को समर्पित किया गया है। इसमें छात्राओं को रहने हेतु 203 कमरे हैं। इस छात्रावास में कुल पांच इमारतें हैं जिनके नाम क्रमशः गोदावरी भवन, कालिंदी भवन, मंदाकिनी भवन, कादंबरी-1 और कादंबरी-2 हैं। इस हॉस्टल की कुल क्षमता 500 छात्राओं का है। महारानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास में सामान्य रूप से BA, BSc, BCom, BCA, LLB, MBA, MA, MSc, MCom की छात्राओं को अलॉटमेंट दी जाती है। वर्तमान में इस हॉस्टल की वार्डन प्रोफेसर सुनीता मुर्मू जी हैं।

7. Alaknanda Hostel

अलकनंदा महिला छात्रावास, गोरखपुर विश्वविद्यालय में Ph.D सहित कुछ अन्य पाठ्यक्रमों के छात्राओं को भी अलॉट किया जाता है। इस हॉस्टल में लगभग कुल 54 कमरे हैं। वर्तमान में इस हॉस्टल की वार्डन प्रोफेसर शोभा गौड़ जी हैं।

8. International Hostel

गोरखपुर विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय छात्रावास मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को अलॉट किया जाता है। यहां विद्यार्थियों के लिए कई बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय हॉस्टल में लगभग 60 रहने युक्त कमरे हैं जिसमें प्रत्येक कमरे के साथ एक अलग किचन की भी व्यवस्था दी गई है। वर्तमान में इंटरनेशनल हॉस्टल के वार्डन प्रोफेसर गोपाल प्रसाद जी हैं।

DDU Hostel Fee Structure 2023-24: हॉस्टल फीस की पूरी जानकारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय में सिंगल और डबल सीटर युक्त कमरे वाले हॉस्टल उपलब्ध हैं। कमरों के आधार पर हॉस्टल की फीस अलग-अलग हो सकती है। अलग-अलग कमरों के लिए हॉस्टल के फीस की पूरी जानकारी नीचे दी गई है-

Annual Fee Structure for Single-Seated Room

HEADSAMOUNT
Room Rent₹3600
Caution Fees₹1500
Social Fund₹500
Electricity₹1500
Maintenance₹300
Mess Fees (6 Months + 6 Months)₹18150 + ₹18150
Total₹43,700

Annual Fee Structure for Double-Seated Room

HEADSAMOUNT
Room Rent₹2400
Caution Fees₹1500
Social Fund₹500
Electricity₹1500
Maintenance₹300
Mess Fees (6 Months + 6 Months)₹18150 + ₹18150
Total₹42,500

DDU Hostel Allotment Process 2023-24

गोरखपुर विश्वविद्यालय में हॉस्टल एलॉटमेंट हेतु सर्वप्रथम DDU Hostel Allotment का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद हॉस्टल अलॉटमेंट का रिजल्ट/लिस्ट जारी किया जाएगा, जिसमें ऐसे सभी विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी जिनको हॉस्टल अलॉट किया गया होगा। उसके बाद विद्यार्थी हॉस्टल फीस जमा करके अपनी सीट को कंफर्म कर सकते हैं।

आपको बता दें हॉस्टल अलॉटमेंट की प्रक्रिया विद्यार्थी के पिछले कक्षा के अंकों और विश्वविद्यालय से उसके घर तक की दूरी के आधार पर होता है। प्रदेश और देश के बाहर के विद्यार्थियों को ज्यादा वरीयता दी जाती है।

How to Apply for DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24?

नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप हॉस्टल एलॉटमेंट का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

  • Step 1: सर्वप्रथम गोरखपुर विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट (http://ddugu.ac.in) पर जाएं।
  • Step 2: अब ‘DDU Hostel Allotment Form‘ पर क्लिक करें या फिर इस आर्टिकल में दिए गए लिंक ‘Apply Online‘ को क्लिक कीजिए।
  • Step 3: अपने सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • Step 4: अब फार्म का फाइनल प्रिंट की फोटो कॉपी/स्क्रीनशॉट अपने पास सुरक्षित रख लें।

गोरखपुर विश्वविद्यालय की हॉस्टल एलॉटमेंट से संबंधित सभी जरूरी लिंक नीचे दिया गया है-

Latest NoticeDownload
Apply OnlineClick Here
How to ApplyVideo
Allotment ResultAvailable Soon
Pay Hostel FeesClick Here
Hostel Renewal, Pay Mess Fee, Refund etc.Click Here
Join our TelegramClick Here
DDU All Important LinksClick Here
DDU Students GroupJoin Now
Official WebsiteClick Here

Conclusion (निष्कर्ष)

गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल उन सभी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है जो गोरखपुर शहर से दूर रहते हैं और जिन्हें प्रतिदिन विश्वविद्यालय समय से पहुंचाना संभव नहीं हो पता। किराए पर कमरा लेकर भी रहना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन यदि आपको पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय चाहिए या फिर पढ़ाई के लिए एक अच्छा वातावरण तो आपको विश्वविद्यालय के हॉस्टल के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए।

DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24: FAQs

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुल कितने हॉस्टल हैं?

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुल 8 हॉस्टल इस प्रकार से हैं-
1. Sant Kabir Hostel
2. Gautam Buddha Hostel
3. Swami Vivekananda Hostel
4. Nath Chandrawat Hostel
5. Late R. P. Shukla Hostel
6. Maharani Laxmibai Hostel
7. Alaknanda Hostel
8. International Hostel

क्या DDU में गर्ल्स हॉस्टल है?

हां, गोरखपुर विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में कितने गर्ल्स हॉस्टल हैं?

गोरखपुर विश्वविद्यालय में 2 गर्ल्स हॉस्टल हैं-
1. Maharani Laxmibai Hostel
2. Alaknanda Hostel

गोरखपुर विश्वविद्यालय में हॉस्टल किस आधार पर मिलता है?

हॉस्टल अलॉटमेंट की प्रक्रिया विद्यार्थी के पिछले कक्षा के अंकों और विश्वविद्यालय से उसके घर तक की दूरी के आधार पर होता है। प्रदेश और देश के बाहर के विद्यार्थियों को ज्यादा वरीयता दी जाती है।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में हॉस्टल कौन-कौन ले सकता है?

ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एडमिशन और रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दिया है वह सभी लोग हॉस्टल के लिए पात्र हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में हॉस्टल फीस कितनी लगती है?

डीडीयू में सिंगल सीटर और डबल सीटर हॉस्टल रूम की वार्षिक फीस क्रमशः ₹43,700 और ₹42,500 हो सकता है।

क्या गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है?

हां, गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध है।

हमें उम्मीद है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल एलॉटमेंट से संबंधित पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल से मिल गई होगी। अगर कोई और सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

3 thoughts on “DDU Hostel Allotment Online Form 2023-24: ऑनलाइन आवेदन, सुविधाएं और हॉस्टल फीस की पूरी जानकारी”

Leave a Comment

error: Content is protected !!