UP Scholarship 2023-24: ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि और योग्यता

UP Scholarship 2023-24: उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति, प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली एक धनराशि है जिसका एकमात्र उद्देश्य यह है कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को एक बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में उन्हें कोई असुविधा न हो। इस वर्ष भी UP Scholarship 2023 का लाभ स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी सहित लगभग 2,50,000 संस्थाओं के विद्यार्थियों मिलने वाला है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 9वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कर रहे हैं उन्हें UP Scholarship 2023 के अंतर्गत इस वर्ष भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। Pre-Matric (कक्षा 9 और कक्षा 10), Post-Matric (कक्षा 11 और कक्षा 12) और Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्स) के अंतर्गत सभी कोर्स के छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रही है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।

Latest Updates: Pre-Matric, Post-Matric और Other than Post-Matric (Dashmottar) कोर्स के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2023 से प्रारंभ हो रहा है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।

Table of Contents

UP Scholarship 2023-24: Highlights

UP Scholarship 2023-24
UP Scholarship 2023-24
Name of ScholarshipUP Scholarship 2023-24
TypeState Level Scholarship
DepartmentDepartment of Social Welfare, Government of Uttar Pradesh
Session2023-24
Mode of ApplicationOnline
Online Application Fee₹0 (Free)
Eligibility CriteriaHaving a family income of less than ₹2 Lakh Annually
Application Start15 September 2023
Last Date31 December 2023
Official Websitehttps://scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2023-24: Eligibility Criteria (योग्यता)

UP Scholarship 2023-24 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले scholarship.up.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए केवल वही अभ्यर्थी पात्र हैं जो शैक्षणिक, परिवार की वार्षिक आय और निवास से संबंधित निम्नलिखित योग्यताएं रखते हैं-

  • अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
  • विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित Pre-Matric (9th & 10th), Post-Matric (11th & 12th) या Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (UG, PG, Diploma & Other) में एडमिशन लिया हो और नियमित अपनी पढ़ाई कर रहा हो।
  • यदि अभ्यर्थी सामान्य वर्ग (GENERAL), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) या अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) से संबंध रखता है तो उसके परिवार की वार्षिक आय ₹2 लाख से ज्यादा ना हो।
  • यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से संबंध रखता है तो उसके परिवार की वार्षिक आय ₹2.5 लाख से ज्यादा ना हो।

इसे भी देखें: UP Scholarship Appliation Process 2023-24

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की योग्यता को नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से भी समझा जा सकता है-

DomicileUttar Pradesh
EnrolledIn any School, College, Institute or University of UP
Pre-Matric (9th के छात्र)Must Passed Class 8th
Pre-Matric (10th के छात्र)Must Passed Class 9th
Post-Matric (11th के छात्र)Must Passed Class 10th
Post-Matric (12th के छात्र)Must Passed Class 11th
Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (9th, 10th, 11th & 12th के छात्रों को छोड़कर कोई भी छात्र)Must Passed Previous Class
Family Annual Income for General, OBC & MinorityLess than ₹2 Lakh
Family Annual Income for SC & STLess than ₹2.5 Lakh

UP Scholarship 2023-24: Important Dates

Important Dates for Pre-Matric (9th & 10th)

Pre-Matric (9th & 10th) के लिए उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023-24 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथि नीचे टेबल में दी गई है-

EVENTDATE (Tentative)
Online Application Start15 Sep 2023
Last Date to Apply Online31 Dec 2023
Correction Start31 Dec 2023
Last Date to Submit Hard Copy in Institute10 Jan 2024
Correction Date Last Date15 Jan 2024
Send Scholarship (Bank Account) Date15 Mar 2024

Important Dates for Post-Matric (11th & 12th)

Post-Matric (11th & 12th) के लिए उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023-24 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथि नीचे टेबल में दी गई है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
EVENTDATE (Tentative)
Online Application Start15 Sep 2023
Last Date to Apply Online31 Dec 2023
Correction Start31 Dec 2023
Last Date to Submit Hard Copy in Institute10 Jan 2024
Correction Date Last Date15 Jan 2024
Send Scholarship (Bank Account) Date15 Mar 2024

Important Dates for Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (UG, PG, Diploma & Other)

Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (UG, PG, Diploma & Other) के लिए उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023-24 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथि नीचे टेबल में दी गई है-

EVENTDATE (Tentative)
Online Application Start15 Sep 2023
Last Date to Apply Online31 Dec 2023
Correction Start31 Dec 2023
Last Date to Submit Hard Copy in Institute10 Jan 2024
Correction Date Last Date15 Jan 2024
Send Scholarship (Bank Account) Date15 Mar 2024

UP Scholarship 2023-24: Important Documents (जरूरी दस्तावेज)

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023-24 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय निम्नलिखित जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • Passport Size Scanned Photo
  • Scanned Signature
  • 10th Marksheet
  • Previous Year Marksheet/ Results/ Certificate
  • Active Mobile Number
  • Valid Email ID
  • Aadhar Card Linked with Mobile Number
  • Bank Account linked with Aadhar Card
  • Fee Receipt of the Present Institute
  • Income certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Domicile certificate (निवास प्रमाण पत्र)
  • Cast certificate (सामान्य वर्ग के लिए नहीं)

How to Apply Online for UP Scholarship 2023-24: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023-24 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए-

  • Step 1: सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट (https://scholarship.up.gov.in/) पर जाएं।
  • Step 2: MEMU में सबसे ऊपर STUDENT को सेलेक्ट करें, इसके बाद Registration वाले ऑप्शन को क्लिक करें।
  • Step 3: अब अपने Category के अनुसार Pre-Matric (कक्षा 9 और कक्षा 10), Post-Matric (कक्षा 11 और कक्षा 12) और Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्स) के लिंक को सेलेक्ट करें।
  • Step 4: अब आपके फोन या कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • Step 5: अब अपने कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि अपना नाम, पिताजी का नाम, हाई स्कूल पास करने का वर्ष, जन्म तिथि, रोल नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एक नया पासवर्ड बड़े ही ध्यान से भरें।
  • Step 6: अब इसके बाद आपका एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा जिसकी सहायता से लॉगिन करें।
  • Step 7: लॉगिन करने के बाद अपने सभी जरूरी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक विवरण, संस्था का एडमिशन फीस आदि भरें और इसके साथ ही साथ फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करें।
  • Step 8: अब इसके बाद आपका ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

NOTE: नवीनीकरण (Renewal) के लिए सभी छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन बिना Registration के सीधे भरें, Fresh Registration की आवश्यकता नहीं है।

UP Scholarship 2023-24: Application Fee

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023-24 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिल्कुल फ्री है। ऑनलाइन आवेदन के लिए समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश कोई भी शुल्क नहीं लेती है।

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023-24 से संबंधित सभी जरूरी लिंक नीचे टेबल में दिए गए हैं-

Apply OnlineClick Here
LoginClick Here
Check Status 2022-23Click Here
Check Status through PFMSClick Here
Join our TelegramClick Here
Notice PDF for Pre-Matric (कक्षा 9 और कक्षा 10)Available Soon
Notice PDF for Post-Matric (कक्षा 11 और कक्षा 12)Available Soon
Notice PDF for Dashmottar/ Post-Matric other than Intermediate (स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्स)Available Soon
Official WebsiteClick Here

UP Scholarship 2023-24: Status

नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप अपने स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं-

Check Status 2022-23Click Here
Check Status through PFMSClick Here

UP Scholarship 2023-24: FAQs

यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन 2023-24 कब शुरू होगा?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2023-24 का ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2023 से शुरू होगा।

UP Scholarship 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023-24 की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है।

UP Scholarship क्या है?

UP Scholarship उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए एक ऐसी व्यवस्था है जिसके अंतर्गत कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक निश्चित धनराशि दी जाती है।

Conclusion (निष्कर्ष)

UP Scholarship 2023-24 का एकमात्र उद्देश्य यह है कि प्रदेश के सभी विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या ना हो। इसलिए यदि आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के पात्र हैं तो दिए गए समय के अंदर अपना ऑनलाइन आवेदन जरूर कर लें ताकि आपको इसका लाभ 100% मिल सके।

हमें उम्मीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। आर्टिकल से संबंधित किसी भी समस्या या सवाल के लिए gkpcolleges@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

2 thoughts on “UP Scholarship 2023-24: ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि और योग्यता”

Leave a Comment

error: Content is protected !!