UP DELEd Admission 2023 फॉर्म, योग्यता, फीस, एडमिशन प्रक्रिया, काउंसलिंग

UP DELEd Admission 2023: DELEd (डी० एल० एड०) का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन है। इसे पूर्व में बीoटी०सी० के नाम से भी जाना जाता था। यह दो वर्षिय डिप्लोमा कोर्स है जिसमे कुल चार सेमेस्टर होते है। प्रत्येक सेमेस्टर के अंत मे 1 महीने का इंटर्नशिप होता है जिसमे प्राथमिक विद्यालय में जाकर पढ़ाने का मौका मिलता है।

UP DELEd Admission 2023-24
UP DELEd Admission 2023-25

यह PNP (परीक्षा नियामक अधिकारी) UP प्रयागराज के द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी महाविद्यालयों के माध्यम से कराया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को 10+2 (इंटरमीडिएट) के बाद स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए तथा स्नातक में 50% नम्बर होने चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद ही अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक बन सकते हैं।

UP DELEd Admission 2023 Eligibility Criteria – योग्यता

UP DELEd या BTC कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होने चाहिए। जिसमें पिछड़ी जाति को 5 वर्ष तथा विकलांगो को 15 वर्ष की छूट दी जाती है। अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को हाईस्कूल और इंटर पास होना चाहिए तथा स्नातक में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी व भूतपूर्व सैनिक के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक में 45% अंक होने चाहिए।


Minimum Age18 Years
Maximum Age35 Years
Required Qualifications High School, Intermediate & Graduation
Required Marks Min. 50% for General & Min. 45% for OBC/SC/ST and Others (in Graduation)
Join Telegram Join Now

UP DELEd Admission 2023 Important Dates – महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञापन प्रकाशित29 मई 2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ/शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि (Registration Started)02 जून 2023
रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि (Last Date to Apply)27 जून 2023
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि28 जून 2023
मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक प्रकाशन तिथि (Merit List Available)07 जुलाई 2023
मेरिट के आधार पर कालेज विकल्प लेने तथा संस्थान आवंटन की तिथि10 से 28 जुलाई 2023
काउसलिंग का प्रथम चरण (1st Counselling Started)07 अगस्त तक
सीट अवशेष रह जाने पर अभ्यर्थियों से संस्था का विकल्प लेने व सस्थान आवंटन तिथि14 अगस्त से 24 अगस्त 2023
द्वितीय चरण काउसलिंग में आवंटित संस्थान में अभ्यर्थीयों का प्रवेश तिथि (2nd Counselling Started)01 सितम्बर 2023 तक
प्रशिक्षण प्रारम्भ (Training Started)04 सितम्बर 2023

How to Apply Online UP DELEd Admission 2023 Application Form – आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करें-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • UP DELEd Admission 2023 प्रशिक्षण का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होता है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइड www.updeled.gov.in पर जायें।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर Candidates Services पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Addmission Process पर क्लिक करें, फिर अगले पेज Registration पर क्लिक करके फार्म को अप्लाई करें।
  • कोशिश करें की सारे डिटेल्स सही हो क्योकि इसमें दोबारा सुधार का मौका नहीं मिलता है।

UP DELEd Admission 2023 Application Form Fee – आवेदन शुल्क

अगर शुल्क की बात करें तों आवेदन करने के लिए सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹700, SC/ST के लिए ₹500 तथा विकलांगों के लिए, ₹200 निर्धारित किये गये हैं।

General/OBC₹700
SC/ST₹500
PWD₹200

Required Documents – आवश्यक दस्तावेज

UP DELEd Admission 2023-25 के लिए निम्न जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी-

  • हाईस्कूल का अंकपत्र
  • इण्टर का अंकपत्र
  • स्नातक अंतिम वर्ष का अंकपत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ई-मेल आईडी
  • मोबाइल नम्बर
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर

Selection Process – चयन प्रक्रिया

UP DELEd Admission 2023 में चयन हाईस्कुल, इंटरमीडिएट व स्नातक के अंक के आधार पर मेरिट पर होता है। तीनों कक्षाओं के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और स्टेट रैंक निकाला जाता है। जिस अभ्यर्थी का स्टेट रैंक कम होता है उन्हें प्रवेश मिलने की उतनी अधिक संभावना रहती है।

UP DELEd Admission 2023 Required Marks for Government College – सरकारी कॉलेज के लिए कटऑफ अंक

जिन अभ्यर्थियो के हाईस्कूल, इण्टर व स्नातक में अच्छे अंक है उन्हें सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना अधिक रहती है। अपना कटऑफ निकालने के लिए सबसे पहले अपने तीनों कक्षाओ में मिले अंक के प्रतिशत को जोड़ते हैं। सामान्य (General) के यदि कुल मिलाकर 220-230 प्रतिशत, ОВС के 215-225 प्रतिशत तथा SC/ST के 205-215 प्रतिशत आते हैं तो सरकारी कालेज मिलने की सम्भावना की जा सकती है।

UP DELEd Counselling 2023-25 Process – काउसलिंग प्रक्रिया

काउसलिंग की प्रक्रिया स्टेट रैंक के आधार पर किया जाता है। जिन अभ्यर्थियों के स्टेट रैंक 50,000 तक होते हैं उन्हें पहले काउन्सलिंग का मौका दिया जाता है तथा 50,000 से ऊपर वालो को दूसरे चरण काउसलिंग मौका मिलता है। इसके बाद भी अगर सीटें बच जाती हैं तो बिना काउसलिंग के सीधे प्रवेश का मौका दिया जाता है।

Benifits of UP DELEd Course – कोर्स करने के फायदे

प्राथमिक स्कूल के शिक्षक बनने के लिए डी०एल०एड० करना बहुत ही आवश्यक होता है। दो वर्षीय डी०एल०एड० कोर्स करने क बाद हीं TET तथा CTET की परीक्षाये दे सकते हैं तथा इन परीक्षाओं को पास करके ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

यूपी डी०एल०एड० करना क्यों जरुरी है?

प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए।

यूपी डी०एल०एड० के बाद क्या होगा?

डी०एल०एड० करने के बाद आप प्राइवेट स्कूल में शिक्षक तो बन ही सकते हैं साथ ही साथ शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करके सरकारी शिक्षक भी बन सकते हैं।

यूपी डी०एल०एड० में कितना फीस लगता है?

सरकारी कालेज मिलने पर ₹10,200 प्रति वर्ष तथा प्राईवेट कालेजों में ₹41,000 प्रति वर्ष लगते हैं।

यूपी डी०एल०एड० करने के लिए स्नातक में कितने अंक होने चाहिए?

सामान्य (General) के लिए 50%, OBC तथा SC/ST के लिए 45% अनिवार्य है।

यूपी डी०एल०एड० में कितने विषय होते हैं?

यूपी डी०एल०एड० में कितने विषय होते हैं?उत्तर:- इसमें कक्षा 1 से 12 तक के लगभग विषय होते हैं इसके साथ ही साथ इसमें प्रयोगात्मक व सैद्धान्तिक विषय भी होते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि यूपी डी०एल०एड० करना कितना और क्यों जरुरी है। इसके अलावा इस कोर्स को करने के और भी फायदे हैं। UP DELEd Admission 2023-25 से जुड़ी लगभग सभी बातें हमने आप को बता दिया है। अब आप स्वयं या अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और अपने लिए अच्छे कालेज का चुनाव करके प्रवेश ले सकते हैं तथा भविष्य में प्राथमिक शिक्षक बन सकतें है।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा? कमेंट करके ज़रूर बताएं। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!