DDU Counselling 2023: दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को होने वाले काउंसलिंग और कट-ऑफ की पूरी जानकारी

DDU Counselling 2023: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र् 2023-24 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 7 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। विभिन्न कोर्स के लिए कट-ऑफ भी जारी कर दिया गया है। बचे हुए कोर्स के लिए भी जल्द ही कट-ऑफ जारी करके काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें DDU Counselling 2023 प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, अभिभावकों के लिए परिसर में प्रवेश वर्जित है।

DDU Counselling 2023 | DDUGU Admission 2023
DDU Counselling 2023 | DDUGU Admission 2023

अलग-अलग विभागों में अलग-अलग कोर्स के लिए होने वाले काउंसलिंग का स्थान और समय भी सुनिश्चित कर दिया गया है, जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

DDU Counselling 2023 Overview

University NameDeen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University (DDUGU)
Counselling NameDDU Counselling 2023
Admission Session2023-24
Counselling Started7 August 2023
Official Websiteddugu.ac.in

विभिन्न कोर्स के लिए 9 अक्टूबर 2023 को होने वाली काउंसलिंग और कट-ऑफ मेरिट लिस्ट

COURSECUT-OFF LIST
MA Political ScienceDownload
M.A. GeographyDownload
B.A.LL.B. (Five Years)Download
B.Tech.Download

DDU Counselling 2023: यहां होगी काउंसलिंग

गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में अलग-अलग कोर्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है जिसकी पूरी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Undergraduate Course कोर्स की काउंसलिंग के लिए विभाग का लिस्ट

COURSE NAMEVENUE
B.Sc. (Maths Group),
B.Sc. (Bio Group),
B.Sc. (Home Science),
B.Sc. (Sports Science),
B.Sc. (MLT),
B.Sc. (Physiotherapy),
BCA
Deeksha Bhawan, Ground Floor
B.Sc. (Agriculture)Deeksha Bhawan, 1st Floor
B.Tech.Institute of Engineering & Technology
B.Com.Commerce Department
LL.B.Law Department
B.A.LL.B.B.A.LL.B. Building (Maharana Pratap Campus)
BA (Bachelor of Arts)Arts Faculty, 2nd Floor
Hotel ManagementDeeksha Bhawan, 1st Floor
B.Com. Banking & InsuranceCommerce Department
BBAInstitute of Engineering & Technology
B.A.J.M.C.Arts Faculty

Postgraduate, Diploma & Certificate Course कोर्स की काउंसलिंग के लिए विभाग का लिस्ट

COURSE NAMEVENUE
M.Sc. Chemistry,
M.Sc. Industrial Chemistry
Department of Chemistry Research
M.Sc. Botany,
M.Sc. Microbiology
Department of Botany
Master of Arts in Journalism and Mass Communication,
PG Diploma in New Media,
PG Diploma in Advertising & Public Relations
Arts Faculty
M.A. Ancient History,
M.A. Ancient History and Archaeology
Department of Ancient History
M.A. HistoryDepartment of History
M.Com.Department of Commerce
M.A. EconomicsDepartment of Economics
M.A. SociologyDepartment of Sociology
M.Sc. Environmental Science/ M.Sc. Zoology/ M.Sc. AquacultureDepartment of Zoology
M.A. Physical EducationDepartment of Physical Education (Maharana Pratap Campus)
M.A. EducationDepartment of Education (Maharana Pratap Campus)
MBAInstitute of Engineering & Technology
M.A. HindiDepartment of Hindi
M.A. EnglishDepartment of English
M.Sc. Home ScienceDepartment of Home Science
M.A. GeographyDepartment of Geography

इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ आना होगा

सभी अभ्यर्थियों को DDU Counselling 2023 के दौरान अपने मूल प्रमाण पत्र को साथ लाना होगा। साथ में एक सेट उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति भी लानी होगी। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गई है-

  • 10th Marksheet | 10वीं अंकपत्र
  • 12th Marksheet | 12वीं अंकपत्र
  • Graduation Marksheet | ग्रेजुएशन अंकपत्र
  • Character Certificate | चरित्र प्रमाणपत्र
  • Transfer/Migration Certificate | स्थानांतरण/प्रवास प्रमाणपत्र
  • Cast Certificate (Only for OBC, SC & ST) | जाति प्रमाणपत्र (केवल ओबीसी, एससी और एसटी के लिए)
  • EWS Certificate (Only for GEN) | ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (केवल सामान्य वर्ग के लिए)
  • Weightage Certificate | वेटेज प्रमाणपत्र
  • Gap Certificate | गैप प्रमाणपत्र
  • Income Certificate | आय प्रमाण पत्र
  • Domicile Certificate | निवास/अधिवास प्रमाणपत्र
  • Aadhar Card | आधार कार्ड
  • Entrance Exam Admit Card | प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र
  • Entrance Exam Result | प्रवेश परीक्षा परिणाम
  • Counselling Letter | परामर्श पत्र
  • Passport Size Photos (Min. 5 Copy) | पासपोर्ट साइज़ फोटो

Note

  • सभी डाक्यूमेंट्स की कम से कम दो प्रति में फोटोकॉपी जरूर करा लें।
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र ले जाने की आवश्यकता नहीं है।
  • जाति प्रमाण पत्र केवल OBC, SC & ST वर्ग के विद्यार्थियों को ही ले जाना है।
  • ध्यान रहे आपका आय प्रमाण पत्र, निवास/अधिवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र 3 साल से ज्यादा पुराना ना हो।

48 घंटे के अंदर जमा करना होगा प्रवेश शुल्क

DDU Counselling 2023 के बाद अभ्यर्थियों को अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए 48 घंटे के अंदर अपना संपूर्ण शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा न होने की स्थिति में प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाएगी।

हमें उम्मीद है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको जरूर मदद मिली होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करें।

64 thoughts on “DDU Counselling 2023: दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को होने वाले काउंसलिंग और कट-ऑफ की पूरी जानकारी”

  1. सर मेरा बीटेक मे 64 नम्बर है मेरी काउंसलिंग हो जायेगी एस सी वर्ग। ट्रेड इलेक्ट्रिकल

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!