DDU BA Expected Cut-off 2023-24: जानिए कितना नंबर रहने पर मिलेगा कैंपस में एडमिशन?

DDU BA Expected Cut-off 2023-24: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए (BA) कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 जुलाई 2023 को संपन्न हो चुकी है। इस नए सत्र् 2023-24 के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए कोर्स में एडमिशन हेतु 7055 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन प्रवेश परीक्षा में मात्र 5815 अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया है।

इस नए सत्र् 2023-24 में गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंपस में बीए कोर्स के लिए कुल सीटों की संख्या 2437 है। बीए की कुल सीटों की संख्या में से 10% सीटें EWS अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं, इसके साथ ही साथ कुछ पेड सीटें (Paid Seats) भी रखी गई हैं। अर्थात वास्तविक रूप से मात्र 1945 सीटें ही उपलब्ध है जिसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाने वाला है।

डीडीयू बीए प्रवेश परीक्षा 2023 समाप्त होने के बाद सभी अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ सभी के मन में यह सवाल है कि 2023 की प्रवेश परीक्षा का कट-ऑफ क्या रहने वाला है अर्थात कितने नंबर रहने पर विश्वविद्यालय के कैंपस में एडमिशन मिल सकता है।

DDU BA Expected Cut-off 2024-25
DDU BA Expected Cut-off 2024-25

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस नए सत्र् 2023-24 में DDU BA कोर्स में एडमिशन के लिए कितना कट-ऑफ रहने वाला है या रहने की संभावना है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DDU BA Expected Cut-off 2023-24 Overview

University NameDeen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University (DDUGU)
Exam NameDDU BA Entrance Exam 2023
Exam Date16 July 2023
CourseBA (Bachelor of Arts)
Maximum Marks200
Total Application7055
Candidates Present5815
Total Seats1945

DDU BA Expected Cut-off 2023-24

इस नए सत्र् 2023-24 की कट-ऑफ की बात करने से पहले चलिए एक नजर डालते हैं सत्र् 2021-22 और सत्र् 2022-23 की कट-ऑफ पर।

DDU BA Cut-off 2021-22

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीए कोर्स के लिए सत्र् 2021-22 में जारी किया गया कट-ऑफ नीचे दिया गया है-

CATEGORYFIRST CUT-OFFLAST CUT-OFF
GENERAL104+84+
OBC104+82+
EWS104+68+
SC/ST104+All

ऊपर टेबल में हमने अलग-अलग वर्ग (Category) के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम और अंतिम कट-ऑफ लिस्ट में जारी अंकों को दर्शाया है। पिछले सत्र् 2021-22 में जारी-

  • प्रथम कट ऑफ लिस्ट में 104 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • इसके बाद और भी कई कट ऑफ लिस्ट जारी किए गए थे जिसमें अंको को और भी कम करते हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • आपको बता दें इस प्रक्रिया में जारी सबसे अंतिम कट ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 84 या उससे ज्यादा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 82 या उससे ज्यादा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 68 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन दी गई।
  • वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल गई थी।

DDU BA Cut-off 2022-23

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीए कोर्स के लिए सत्र् 2022-23 में जारी किया गया कट-ऑफ नीचे दिया गया है-

CATEGORYFIRST CUT-OFFLAST CUT-OFF
GENERAL105+80+
OBC105+All
EWS105+All
SC/ST105+All

ऊपर टेबल में हमने अलग-अलग वर्ग (Category) के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम और अंतिम कट-ऑफ लिस्ट में जारी अंकों को दर्शाया है। पिछले सत्र् 2022-23 में जारी-

  • प्रथम कट ऑफ लिस्ट में 105 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • इसके बाद और भी कई कट ऑफ लिस्ट जारी किए गए थे जिसमें अंको को और भी कम करते हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • आपको बता दें इस प्रक्रिया में जारी सबसे अंतिम कट ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 80 या उससे ज्यादा और साथ ही साथ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल गई थी।

अब आइए नजर डालते हैं इस नए सत्र् 2023-24 में BA कोर्स में एडमिशन के लिए संभावित कट-ऑफ क्या रहने वाला है?

DDU BA Expected Cut-off 2023-24

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का बीए कोर्स के लिए सत्र् 2023-24 का अपेक्षित कट-ऑफ नीचे दिया गया है-

CATEGORYFIRST CUT-OFFLAST CUT-OFF
GENERAL103+86+
OBC103+80+
EWS103+All
SC/ST103+All

सत्र् 2023-24 के लिए ऊपर टेबल में दर्शाए गए कट-ऑफ का सीधा सा मतलब है कि-

  • विश्वविद्यालय द्वारा जारी होने वाले प्रथम कट ऑफ लिस्ट में 103 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया जा सकता है।
  • कट ऑफ की अंतिम लिस्ट आते-आते यह नंबर सामान्य (GEN) वर्ग के लिए 86 तथा ओ.बी.सी. (OBC) वर्ग के लिए 80 हो सकता है।
  • इसके साथ ही साथ ई.डब्ल्यू.एस. (EWS) वर्ग तथा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के सभी अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल सकता है।
DDU BA Expected Cut-off 2023-24 Video

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस नए सत्र् 2023-24 में बीए कोर्स में कुल 1945 सीटों पर एडमिशन होना है। विश्वविद्यालय के अनुसार 16 जुलाई 2023 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 5815 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। इसलिए यह काफी संभावना है कि इस वर्ष बीए कोर्स में एडमिशन हेतु सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 86 और ओबीसी कैटेगरी के लिए 80 नम्बर रहे तथा इसके साथ ही साथ अन्य वर्ग के लिए जैसे कि EWS, SC और ST वर्ग के सभी अभ्यार्थियों को एडमिशन मिल सकती है। अर्थात गोरखपुर विश्वविद्यालय के कैंपस में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल सकता है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 200 नंबर में से कम से कम 86 या उससे ज्यादा नंबर (सामान्य वर्ग के लिए) प्राप्त किए हों।

DDU BA Expected Cut-off 2023-24 FAQs

DDU BA Expected Cut-off 2023-24 क्या रहने वाली है?

इस नए सत्र् 2023-24 में बीए कोर्स में एडमिशन हेतु सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 86 और ओबीसी कैटेगरी के लिए 80 नम्बर रहने वाली है तथा इसके साथ ही साथ अन्य वर्ग के लिए जैसे कि EWS, SC और ST वर्ग के सभी अभ्यार्थियों को एडमिशन मिल सकती है।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए कोर्स के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीए कोर्स के लिए कुल 1945 सीटें उपलब्ध हैं।

DDU BA प्रवेश परीक्षा 2023-24 में कितने अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया?

DDU BA प्रवेश परीक्षा 2023-24 में कुल 5815 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप/चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक नीचे दिए गए हैं-

TelegramClick Here
InstagramClick Here
FacebookClick Here
YouTubeClick Here
ShareChatClick Here

8 thoughts on “DDU BA Expected Cut-off 2023-24: जानिए कितना नंबर रहने पर मिलेगा कैंपस में एडमिशन?”

  1. Sir maira 200 mai se 106 number hai aur Mai EWS category se belong karta hu .Maine bachelor of arts ka entrance exam Diya hai .kya maira admission main campus mai safaltapurvak ho jayega

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!