DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24: जानिए कितना नंबर रहने पर मिलेगा कैंपस में एडमिशन?

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी जीव विज्ञान (BSc Biology) कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 17 जुलाई 2023 को संपन्न हो चुकी है। इस नए सत्र् 2023-24 के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी जीव विज्ञान कोर्स में एडमिशन हेतु लगभग 4000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन प्रवेश परीक्षा में मात्र 3171 अभ्यर्थियों ने ही हिस्सा लिया है।

इस नए सत्र् 2023-24 में गोरखपुर विश्वविद्यालय कैंपस में बीएससी जीव विज्ञान कोर्स के लिए कुल सीटों की संख्या 150 है। बीएससी जीव विज्ञान की कुल सीटों की संख्या में से 10% सीटें EWS अभ्यर्थियों के लिए रिजर्व हैं, इसके साथ ही साथ कुछ पेड सीटें (Paid Seats) भी रखी गई हैं। अर्थात वास्तविक रूप से मात्र 120 सीटें ही उपलब्ध है जिसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाने वाला है।

डीडीयू बीएससी जीव विज्ञान प्रवेश परीक्षा 2023 समाप्त होने के बाद सभी अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ सभी के मन में यह सवाल है कि 2023 की प्रवेश परीक्षा का कट-ऑफ क्या रहने वाला है अर्थात कितने नंबर रहने पर विश्वविद्यालय के कैंपस में एडमिशन मिल सकता है।

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2024-25
DDU BSc Biology Expected Cut-off 2024-25

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस नए सत्र् 2023-24 में DDU BSc Biology कोर्स में एडमिशन के लिए कितना कट-ऑफ रहने वाला है या रहने की संभावना है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24 Overview

University NameDeen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University (DDUGU)
Exam NameDDU BSc Biology Entrance Exam 2023
Exam Date17 July 2023
Course B.Sc. Biology
Maximum Marks200
Total Application4000
Candidates Present3171
Total Seats120

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24

इस नए सत्र् 2023-24 की कट-ऑफ की बात करने से पहले चलिए एक नजर डालते हैं सत्र् 2021-22 और सत्र् 2022-23 की कट-ऑफ पर।

DDU BSc Biology Cut-off 2021-22

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी जीव विज्ञान कोर्स के लिए सत्र् 2021-22 में जारी किया गया कट-ऑफ नीचे दिया गया है-

CATEGORYFIRST CUT-OFFLAST CUT-OFF
GENERAL120+106+
OBC120+94+
EWS120+86+
SC120+80+
ST104+80+

ऊपर टेबल में हमने अलग-अलग वर्ग (Category) के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम और अंतिम कट-ऑफ लिस्ट में जारी अंकों को दर्शाया है। पिछले सत्र् 2021-22 में जारी-

  • प्रथम कट ऑफ लिस्ट में 120 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • इसके बाद और भी कई कट ऑफ लिस्ट जारी किए गए थे जिसमें अंको को और भी कम करते हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • आपको बता दें इस प्रक्रिया में जारी सबसे अंतिम कट ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 106 या उससे ज्यादा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 94 या उससे ज्यादा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 86 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन दी गई।
  • वहीं अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के लिए 80 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन दी गई।

DDU BSc Biology Cut-off 2022-23

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी जीव विज्ञान कोर्स के लिए सत्र् 2022-23 में जारी किया गया कट-ऑफ नीचे दिया गया है-

CATEGORYFIRST CUT-OFFLAST CUT-OFF
GENERAL126+120+
OBC110+105+
EWS108+98+
SC86+78+
ST86+78+

ऊपर टेबल में हमने अलग-अलग वर्ग (Category) के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम और अंतिम कट-ऑफ लिस्ट में जारी अंकों को दर्शाया है। पिछले सत्र् 2022-23 में जारी-

  • प्रथम कट-ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 126 या उससे ज्यादा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 110 या उससे ज्यादा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 108 या उससे ज्यादा, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 86 या उससे ज्यादा और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए 86 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • इसके बाद और भी कई कट ऑफ लिस्ट जारी किए गए थे जिसमें अंको को और भी कम करते हुए अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया गया था।
  • आपको बता दें इस प्रक्रिया में जारी सबसे अंतिम कट-ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 120 या उससे ज्यादा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 105 या उससे ज्यादा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 98 या उससे ज्यादा, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 78 या उससे ज्यादा और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए 78 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल गई थी।

अब आइए नजर डालते हैं इस नए सत्र् 2023-24 में BSc Biology कोर्स में एडमिशन के लिए संभावित कट-ऑफ क्या रहने वाला है?

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का बीएससी जीव विज्ञान कोर्स के लिए सत्र् 2023-24 का अपेक्षित कट-ऑफ नीचे दिया गया है-

CATEGORYFIRST CUT-OFFLAST CUT-OFF
GENERAL125+118+
OBC120+102+
EWS115+100+
SC112+92+
ST112+92+

सत्र् 2023-24 के लिए ऊपर टेबल में दर्शाए गए कट-ऑफ का सीधा सा मतलब है कि-

  • विश्वविद्यालय द्वारा जारी होने वाले प्रथम कट ऑफ लिस्ट में सामान्य वर्ग (General Category) के लिए 125 या उससे ज्यादा, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 120 या उससे ज्यादा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 115 या उससे ज्यादा, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 112 या उससे ज्यादा और अनुसूचित जनजाति वर्ग (ST) के लिए 112 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन के लिए बुलाया जा सकता है।
  • कट ऑफ की अंतिम लिस्ट आते-आते यह नंबर सामान्य (GEN) वर्ग के लिए 118 तथा ओ.बी.सी. (OBC) वर्ग के लिए 102 हो सकता है।
  • इसके साथ ही साथ ई.डब्ल्यू.एस. (EWS) वर्ग के लिए 100 तथा अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC/ST) के लिए 92 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल सकता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस नए सत्र् 2023-24 में बीएससी जीव विज्ञान कोर्स में कुल 120 सीटों पर एडमिशन होना है। विश्वविद्यालय के अनुसार 17 जुलाई 2023 को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 3171 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। इसलिए यह काफी संभावना है कि इस वर्ष बीएससी जीव विज्ञान कोर्स में एडमिशन हेतु सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 118 और ओबीसी कैटेगरी के लिए 102, EWS वर्ग के लिए कट-ऑफ 100 तथा इसके साथ ही साथ अन्य वर्ग के लिए जैसे कि SC और ST के 92 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को एडमिशन मिल सकती है। अर्थात गोरखपुर विश्वविद्यालय के कैंपस में केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को एडमिशन मिल सकता है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 200 नंबर में से कम से कम 118 या उससे ज्यादा नंबर (सामान्य वर्ग के लिए) प्राप्त किए हों।

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24 FAQs

DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24 क्या रहने वाली है?

इस नए सत्र् 2023-24 में बीएससी जीव विज्ञान कोर्स में एडमिशन हेतु सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 118 और ओबीसी कैटेगरी के लिए 102, EWS वर्ग के लिए कट-ऑफ 100 तथा इसके साथ ही साथ अन्य वर्ग के लिए जैसे कि SC और ST के 92 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को एडमिशन मिल सकती है।

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी जीव विज्ञान कोर्स के लिए कितनी सीटें उपलब्ध हैं?

गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी जीव विज्ञान कोर्स के लिए कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं।

DDU BSc Biology प्रवेश परीक्षा 2023-24 में कितने अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया?

DDU BSc Biology प्रवेश परीक्षा 2023-24 में कुल 3171 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है।

दोस्तों हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप/चैनल से जुड़ सकते हैं। हमारे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक नीचे दिए गए हैं-

TelegramClick Here
InstagramClick Here
FacebookClick Here
YouTubeClick Here
ShareChatClick Here

2 thoughts on “DDU BSc Biology Expected Cut-off 2023-24: जानिए कितना नंबर रहने पर मिलेगा कैंपस में एडमिशन?”

  1. Agar ddu entrance exam dete h aur uska result acha na aaya ho phir hm usi no. Se kisi aur course mein apna admission karana chahe toh kya ho sakta h?

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!